आजमगढ़: भारत विकास परिषद की इलीट शाखा द्वारा रोपी गयी संजीवनी

Youth India Times
By -
0

‘कड़ी धूप में जलते पाव, पेड़ होते तो मिलती छांव, सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम’
हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन बोतलों में ऑक्सीजन न खरीदना पड़े इसकी व्यवस्था हमें आज ही से करनी पड़ेगी-भारत विकास परिषद इलीट शाखा
आजमगढ़। ‘कड़ी धूप में जलते पाव, पेड़ होते तो मिलती छांव, सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम’ इन्हीं नारों के साथ आज भारत विकास परिषद इलीट शाखा द्वारा मूसेपुर स्थित बगीचे में फलदार 15 पौधों के रूप में संजीवनी का रोपण किया गया। जिसमे आम, जामुन, अमरूद, नाशपाती व कुछ फूलों के पौधे भी थे। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों जिस प्रकार हमने ऑक्सीजन की मारामारी को झेला है वैसे ही हमारी आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन के लिए परेशान न हो, बोतलों में ऑक्सीजन न खरीदना पड़े इसकी व्यवस्था हमें आज ही से करनी पड़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। युवाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने स्वयं ही गड्ढे खोदकर पौधे लगाए व उन्हें पानी डालकर सींचा गया। पौधरोपण के बाद सभी लोगों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
पौधरोपण में मुख्य रूप से पूर्व प्रा० अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरिराज सिंघल, रवि भूषण गर्ग, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पर्यावरण प्रमुख प्रकल्प रितेश गोयल, पंकज अग्रवाल, मुकेश बरनवाल, अरविंद अग्रवाल, शिवम गर्ग, महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अनू गर्ग, सुमन अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल एवं प्रिय बंदिता बरनवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)