दक्षिण भारत की फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले रसड़ा के लाल को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0


सेवा का ही परिणाम है सम्मान मिलना : बजरूदुजा

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल

बलिया। व्यक्ति का सम्मान वास्तव में उसकी कार्य क्षमता एवं सामाजिक सेवा का ही परिणाम है। जिससे उसे पूरी निष्ठा के साथ समाज सेवा में अत्यधिक उर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंगलवार को दक्षिण भारत की फिल्मों में अपने अभिनय व अदाकारी से विशेष पहचान बनाकर रसड़ा को गौरान्वित करने वाले तथा रसड़ा के कोटवारी गांव निवासी मु. आसिफ को फुल-मालाओ एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित करने के पश्चात प्रमुख समाज सेवी बदरूदुजा अंसारी उर्फ बब्लू भाई ने उक्त बातें कहीं। इसके पूर्व रसड़ा के इस होनहार युवक को बरदरूदुजा उर्फ (बब्लु), अबुल फजल, बीरबल राम, आरिफ अहमद अंसारी, जैकी भाई, जावेद अंसारी, खुर्शिद आलम, दानिश अंसारी, मिस्टर अंसारी, डॉ परवेज के नेतृत्व में विशेष सम्मान देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत मुं. आसिफ ने कहा कि अपनी मिट्टी से मिला सम्मान ताउम्र आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि फिल्मी दुनिया में स्वयं के साथ बलिया के सम्मान को उंचा करूं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)