सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Youth India Times
By -
0

उप्र में चुनाव से पहले एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी योगी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस साल दिसंबर के अंत तक एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य बनाया है. इस टारगेट के तहत राज्य के कई विभागों में खाली पड़े पदों पर नौकरियां निकाली जाएंगी. योगी आदित्यनाथ सरकार ने मिशन रोजगार के तहत पिछले चार सालों में चार लाख सरकारी नौकरियां निकाली हैं. 2021 में कोरोना महामारी के वजह से कई सारी सरकारी भर्तियों पर रोक लग गई थी. जिसके बाद योगी सरकार ने अगले 6 महीने में एक लाख नौकरियां देने का लक्ष्य बनाया है.
सरकारी नौकरी के अलावा योगी सरकार ने अब तक एक करोड़ पचास लाख श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया है. वहीं कुशल कामगार और श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर 40 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश में स्टार्टअप के अंतर्गत पांच लाख लोगों रोजगार दिया गया. इसके अलावा प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए करीब 1 लाख 30 हजार से अधिक शिक्षक की भर्ती किया गया. प्रदेश सरकार इसके अलावा दावा करती है कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है. वही प्रदेश में सूचना लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) यूनिट के माध्यम से एक करोड़ अस्सी लाख लोगों को रोजगार मिला है. वही औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से करीब तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)