आजमगढ़: फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे गुरुजी गए जेल

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले गुरुजी बुधवार की सुबह पुलिस के हाथ लग गए।
बताते हैं कि संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना अंतर्गत मड़या ग्राम निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र स्व. रामबेलास यादव ने वर्ष 2010 में फर्जी तरीके से शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर लिया। इस बात की शिकायत मिलने पर महाराजगंज शिक्षा खंड क्षेत्र के भीलमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त शिक्षक राजेश यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई। उनके द्वारा कूटरचित रचना कर धोखे से नौकरी प्राप्त करने का मामला सही पाया गया। उक्त शिक्षक के खिलाफ महाराजगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी के बाद आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था। बुधवार की सुबह वह क्षेत्र के सरदहां बाजार में स्थित ग्रामीण बैंक पर अपने बैंक खाते से संबंधित कार्य निपटाने आया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंक के बगल में स्थित चाय की दुकान पर मौजूद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)