आजमगढ़: शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी की स्कार्पियो सीज

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में जनपद की पुलिस ने शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी द्वारा की गई अवैध कमाई से खरीदी गई स्कॉर्पियो वाहन को सीज कर दिया।
बताते हैं कि प्रदेश के बुलंदशहर जिला कारागार में निरुद्ध जनपद के शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी के खिलाफ जुटाए जा रहे हैं। सबूतों के आधार पर पता चला कि उसके द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन उसकी पत्नी सावित्री देवी के नाम से है। वाहन से संबंधित की गई जांच के दौरान जानकारी मिली की उक्त स्कार्पियो वाहन का प्रथम स्वामी बलिया जनपद निवासी अजय सिंह है जिससे अवनीश कुमार त्रिपाठी नामक दूसरे व्यक्ति ने वाहन को खरीदा था। वर्ष 2018 में जनपद के शातिर अपराधी श्यामबाबू पासी ने उक्त वाहन को अपनी पत्नी के नाम से खरीदा और उसका पंजीकरण कराया। इस बात का खुलासा बीते 2 जून को तब हुआ जब जिला कारागार में निरुद्ध श्यामबाबू पासी का बड़ा भाई सोहन पासी जमानत पर जेल से छूटकर अपराधी प्रवृत्ति कुछ लोगों के साथ घर के लिए रवाना हुआ। अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में तैनात स्वात टीम ने पीछा किया और मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया। इस दौरान वाहन में सवार लोग भागने में सफल रहे। कब्जे में लिए गए वाहन की जांच पड़ताल के दौरान सत्यता उजागर होने पर पुलिस ने शुक्रवार को उक्त स्कार्पियो वाहन को धारा 14 ए के तहत सीज किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है की वाहन की खरीद-फरोख्त एवं रजिस्ट्रेशन में शामिल लोगों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)