पिस्टल सटाकर बीडीसी को दी धमकी

Youth India Times
By -
0

प्रमुख पद के दावेदार वोट दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा
मिर्जापुर। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। वोटों को खरीदने के लिए दावतों का दौर चल रहा है। तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। इस बीच बुधवार को मिर्जापुर में सिटी ब्लॉक के एक बीडीसी ने ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार पर धमकाने का आरोप लगाया है। बीडीसी ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। देहात कोतवाली क्षेत्र के हिंदी पर्वतपुर निवासी बीडीसी नंदलाल ने तहरीर देकर बताया कि प्रमुख पद के लिए दावेदारी ठोक रहे एक प्रत्याशी ने अपने दो साथियों के साथ उसे लोहंदी स्थित अपने घर पर बुलवाया। वोट देने के लिए पहले एक लाख रुपये दिया, फिर उसे छीन लिया। पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर वोट नहीं दोगे तो अंजाम बुरा होगा। देहात कोतवाल विजय चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)