लोक अदालत में वाहन दुर्घटना के मामलों के निस्तारण के लिए हुई बैठक

Youth India Times
By -
0

-राहुल पाण्डेय
मऊ, 24 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण केे पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना से संबंधित मुकदमों के निस्तारण पर चर्चा हुई। 
इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने अधिवक्ताओं से वाहन दुर्घटना के मामलों का अधिक से अधिक संख्या मे निस्तारण कराए जाने मे सहयोग मांगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्बन्धित मामलों में सुलह समझौता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय मे दाखिल किये जोयेंगे। तथा सुलह प्रपत्र को अगले दिन वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रेषित किये जायेंगे। सुलह प्रपत्र मे सुलह के नियम एवं शर्तो के साथ पक्षकारो के वाट्सएप नंबर लिखे जायेंगे तथा पक्षकारो एवं उनके अधिवक्ताओ के फोटोग्राफ भी चस्पा किये जायेगे। इसके के सम्बन्ध मे विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने लोगों से अपील किया कि वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित मामलो को आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारित कराये। इस अवसर पर अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)