आजमगढ़: चुनावी रंजिश में मारा चाकू, एक की मौत, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0

ब्रहमभोज से घर लौटते समय विपक्षियों ने ने दिया घटना को अंजाम
मुख्य आरोपित की पत्नी ने लड़ा था ग्राम प्रधानी का चुनाव
आजमगढ़। वोट न देने की रंजिश में विपक्षियों द्वारा दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में घायल एक युवक की जिला अस्पताल में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मेंहनगर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। हत्या की भनक लगते ही एसपी सिटी पंकज पांडेय फोर्स के साथ मौंके पर पहुंच गए थे। रामपुर गांव निवासी रामचेत सिंह के पुत्र अजीत पड़ोसी अमर प्रताप सिंह पुत्र रामजी लाल के साथ ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शरीक होने गए थे। वहां से लौटने के दौरान रामपुर गांव के ही अजीत सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, राहुल सिंह पुत्र हरिबंश सिंह, अंकित सिंह पुत्र उमेश सिंह अजीत व अमरप्रताप पर हमलावर हो उठे। चाकुओं से कई प्रहार कर डालने के कारण अजीत की माँके पर ही मात हो गई। पीड़ित भाई राजेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अभियुक्त अजीत की पत्नी ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ी थी। मेरे परिवार ने उसे वोट नहीं दिया था, उसी की रंजिश में चार लोगों ने चाकुओं से गोदकर मेरे भाई की हत्या कर डाली है। इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रहीं हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)