अंबिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा

Youth India Times
By -
0

बसपा में अपने को महसूस कर रहा था उपेक्षित और अनुपयोगी-अंबिका चौधरी
रिपोर्ट: अशोक जायसवाल
बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री व बसपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को बलिया से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के पश्चात पूर्व मंत्री ने भी बसपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। 
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने अपने द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि विगत विधानसभा चुनाव के पूर्व जनवरी 2017 से मैं बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के पश्चात एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहा हूं। मुझको जब भी छोटा बड़ा कोई उत्तरदायित्व दिया गया उसकी पूरी लगन से मैंने निर्वहन किया। इस दौरान बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती एवं दल के अन्य सभी नेताओं एवं सहयोगियों का जो स्नेह एवं सम्मान मिला इसके लिए मैं कृतज्ञता पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे लिखा है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के उपरांत अज्ञात कारणों से पार्टी की किसी मीटिंग में मुझे छोटा या बड़ा कोई उत्तरदायित्व भी नहीं सौंपा गया। इस स्थिति में मैं अपने को पार्टी में उपेक्षित और अनुपयोगी पा रहा हूं। विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री ने आगे लिखा है कि आज दिनांक 19 जून 2021 को मेरे पुत्र आनंद चौधरी को आसन्न जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में मेरी निष्ठा पर कोई प्रश्न चिन्ह प्रस्तुत हो इसके पूर्व ही मैंने नैतिक कारणों से भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी को प्रेषित कर दिया है। पूर्व मंत्री के बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे को उनकी पुनः घर वापस से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)