आजमगढ़: मोबाइल फोन पर गिरी आकाशीय बिजली, दो युवकों की मौत

Youth India Times
By -
0

एक अन्य झुलसा, हालत गंभीर
मुबारकपुर क्षेत्र के दाउदपुर कुर्मी गांव की घटना 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कुर्मी गांव में सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल फोन पर वीडियो देख रहे तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन उन्हें ईलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे एक युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से दाऊदपुर गांव में चीख पुकार मची हुई है।
सोमवार की दोपहर शुरु हुई बारिश के दौरान दाउदपुर कुर्मी गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित गांव के कुछ युवक बैठे हुए थे। इस दौरान गांव के 18 वर्षीय प्रियांशु पुत्र सुरेंद्र यादव, 26 वर्षीय रणधीर पुत्र लालू यादव एवं 26 वर्षीय अमरजीत पुत्र लालसा यादव तीनों मोबाईल फोन पर वीडियो देख रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और मोबाइल फोन पर फिल्म देख रहे तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों को निर्जीव हालत में देख वहां मौजूद अन्य युवकों ने शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन तीनों युवकों को स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रियांशु (18) व रणधीर (26) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर उसे झुलसे अमरजीत का ईलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर तहसीलदार सदर अनिल पाठक भी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने मृतकों के परिजनों एवं गांव के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों को शासन से अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। बताते हैं कि मृतक प्रियांशु दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा तथा हाईस्कूल का छात्र था। जब कि पालीटेक्निक कर चुका मृतक रणधीर दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। इस घटना से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)