आजमगढ़: फेंका जाल तो निकला अजगर

Youth India Times
By -
0

मछली पकड़ने के लिए बाहा में जाल डालने वालों के चेहरे पर आया पसीना
आजमगढ़। मछली पकड़ने वालों ने गुरुवार की रात बाहा में जाल डाल दिया। उन्हें उम्मीद थी कि शुक्रवार को सुबह काफी संख्या में मछलियां फंसी मिलेंगी, लेकिन जाल खींचने पहुंचे तो उनके माथे पर पसीना आने लगा। क्योंकि मछली की जाल में अजगर फंस गया था।
सगड़ी तहसील के ग्रामसभा तुरकौली के कालिकापुर में सुबह मछली पकड़ने वालों ने जाल खींचना शुरू किया तो रोज से ज्यादा समय लगा। इस पर सभी ने सोचा कि लग रहा है कि कोई बड़ी मछली फंस गई है। मशक्कत के बाद जाल को बाहर खींचा तो उसमें फंसा अजगर देख पसीना आने लगा। थोड़ी देर में यह सूचना गांव में फैली तो वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव के कुछ युवकों ने जाल काटकर उसे बाहर निकाला और बोरे में भरकर केशवपुर जंगल में छोड़ दिया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग एक वर्ष पहले भी अजगर निकला था।उस समय भी बड़ी मशक्कत से पकड़कर जंगल में छोडा गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)