आजमगढ़: पलिया गांव में पुलिस का ताण्डव

Youth India Times
By -
0

महिलाओं से की बदसलूकी, आरोपियों के घर में की तोड़फोड़
दो दर्जन नामजद, 115 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में बीती रात हुए झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर गांव वालों के हमले के बाद बीती रात गांव में पुलिस का ताण्डव जारी रहा। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गयी और घरों में तोड़फोड़ भी की गयी। बताते चलें कि रौनापार पुलिस ने दो दर्जन नामजद और 115 अज्ञात लोगांे पर पुलिस पर हमला के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के मगरी बाजार में छेड़खानी को लेकर आनंद विश्वास और पलिया गांव के लोगों से मारपीट हो गई। मारपीट में आनंद विश्वास का लड़का लिट्टन भी घायल हुआ। इसकी सूचना पर रौनापार थाने से 2 सिपाही मौके पर पहुंचे तो वहां सिपाही से भी गांव के दर्जनों लोग मारपीट पर उतारू हो गये जिसमें एक सिपाही विवेक त्रिपाठी का सर फट गया और हेड कांस्टेबल मुखराम यादव भी घायल हुए। इन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य हरैया ले जाया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय मौके पर पहुंचे दोनों को अस्पताल में इलाज कराया।
आज बुधवार को रौनापार थाने में लिप्टन विश्वास पुत्र आनंद विश्वास ने गांव के ही मुन्ना बृजभान स्वतंत्र कुमार उर्फ पप्पू, सुनील, श्रीभजन, संतोष, श्रवण, दीपक, आकाश, राहुल, सूर्य प्रकाश कवि और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट बलवा व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। घायल हेड कांस्टेबल रौनापार मुखराम यादव ने पलिया गांव के ही मुन्ना बृजभान अप्पू सहित 16 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मारपीट बलवा जान से मारने आदि दर्जनों संगीन धारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
मामले में बीती रात 8.00 बजे के बाद कई थानों की पुलिस पलिया गांव में दबिश देने पहुंची। घटना के बाद पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस ने वहां आरोपियों के घर तोड़फोड़ किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा हमारे साथ बदसलूकी किया गया है। पलिया गांव में महिलाओं को छोड़ पुरुष बच्चे फरार हो गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)