मऊ: लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों के निस्तारण के लिए हुई बैठक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 जुलाई को दीवानी कचहरी परिसर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमा का निस्तारण कराए जाने को लेकर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आदिल अफताब अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों का निस्तारण कराए जाने पर बल दिया गया। इस दौरान परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आदिल आफताब अहमद तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मिथिलेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों का निस्तारण कराया जाय। इसमें अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आदिल अफताब अहमद ने बताया कि जो भी पारिवारिक मामलों में पक्षकार सुलह समझौता से अपने मामले का निस्तारण करना चाहते हैं। वह अपना सुलहनामा पत्रावली में दाखिल कर दे। सुलहनामा में पक्षकारों का फोटो तथा उनका आधार कार्ड के साथ ही पक्षकारों का वाट्सएप युक्त मोबाइल नंबर अंकित कर दें। ताकि किन्हीं परिस्थितियों में पक्षकार नियत राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित नहीं हो सकेंगे तो उनके नंबर पर कॉल करके सुलहनामा को तस्दीक करा कर मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कोर्ट नंबर एक आनंद प्रकाश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मिथिलेश सिंह कुशवाहा , वरिष्ठ अधिवक्ता सदानंद राय ,ओम प्रकाश पांडेय, विनोद कुमार सिंह, इफ्तेखार अहमद, मंजर इमाम, बादशाह हुसैन खान, जय प्रकाश राय, रमेश चंद शर्मा ,सत्य प्रकाश सिंह सिसोदिया सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)