कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों की जान गंवाने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

मानव सेवा संस्था अपने स्थापना काल से मानव हित एवं राष्ट्र हित में सेवा करती आ रही है कार्य
-राहुल पाण्डेय
मऊ। मानव सेवा संस्था अपने स्थापना काल से मानव हित एवं राष्ट्र हित में सेवा कार्य करती आ रही है इसी क्रम में कोरोना काल में भी संस्था समाज हेतु निरंतर कार्य करती रही। इसी क्रम में संस्था के मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा मऊ जिले की जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश के नेतृत्व में सरकार के गाइडलाइन द्वारा कोरोना महामारी से अपने अभिभावकों की जान गवां चुके, असहाय, निर्धन, तथा अपने माता पिता से वंचित विद्यार्थियो के लिए सभी विद्यालय में शुल्क माफी द्वारा विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सके तथा विद्यार्थियांे के आर्थिक स्थिति को देखते हुए शुल्क कटौती के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद तथा अन्य निजी विद्यालयों दयानन्द बल विद्या मंदिर,राम स्वरूप भारती इण्टर कॉलेज, सोनी धापा इण्टर कॉलेज,मुन्नी देवी इण्टर कॉलेज आदि विद्यालयों को ज्ञापन दिया गया। तथा संस्था कोरोना वैश्विक महामारी के समय लोगों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद तथा निजी विद्यालयों को अवगत कराते हुए विगत दो माह में कोरोना के दूसरे चरण की वैश्विक महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है। अपने मऊ जनपद में भी अनेकों विद्यार्थी इस कोरोना महामारी में अपने माता पिता की जान गवाए है, जिससे उनकी आर्थिक स्त्रोत समाप्त सी हो गई है तथा विद्यालय द्वारा लिया जाने वाला उनका सम्पूर्ण शुल्क माफ किया जाय, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सके तथा इस परिस्थिति मे ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सके, जिससे वे सभी विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल कर सके। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश,जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय सिंह,तहसील सचिव हर्षित शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)