आजमगढ़ : जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में उठी स्टेडियम की मांग

Youth India Times
By -
0

अंबिका सेवा संस्थान की पहल को लोगों ने सराहा 

-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो के निवासियों ने ग्रामसभा में उपलब्ध सरकारी भूमि पर खेलों के विकास के उद्देश्य से ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग की है। इस संबंध में सामाजिक संगठन अंबिका सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अंबिका सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंप कर रानीपुर रजमो ग्रामसभा में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की मांग की। सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय ने बताया कि गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित रानीपुर रजमो ग्रामसभा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस ग्रामसभा में सैकड़ों एकड़ भूमि ग्रामसभा के नाम दर्ज है। जनपद के लालगंज, मेहनगर तहसील एवं मोहम्मदपुर विकासखंड क्षेत्र के मध्य स्थित बड़े भूभाग पर मिनी स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा मिनी स्टेडियम का लाभ उठाते हुए जनपद और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। मानपत्र सौंपने वालों में अभिषेक उपाध्याय, सौरभ उपाध्याय, अतीश सेठ, लकी श्रीवास्तव, संतोष शर्मा बंटी समेत अन्य लोग शामिल रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)