प्रदेश के 12 जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

चित्रकूट जिला कारागार में गैंगवार के बाद व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने की कार्रवाई

लखनऊ, 26 जून। उत्तर प्रदेश में जेलों की बिगड़ी व्यवस्था सुधारने का प्रयास जारी है। बागपत के बाद चित्रकूट जिला कारागार में गैंगवार के बाद अब सरकार का प्रयास सभी जेल में बंदियों पर शिकंजा कसने का है। इसी क्रम में शनिवार को 12 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के 15 जुलाई तक विभागों में तबादला करने की अंतिम तारीख घोषित करने के बाद से विभिन्न विभागों में तबादले जारी हैं। सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले के बाद अब कारागार विभाग का नम्बर आया है। कारागार विभाग में 12 जेल अधीक्षकों के तबादले को जेल में व्यवस्था को भी सुधारने का एक प्रयास माना जा रहा है। प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जेल अधीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। गौतमबुद्ध नगर के साथ ही 12 जेल अधीक्षकों के तैनाती स्थल को बदला गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रामधनी को गोरखपुर जिला कारागार से फतेहगढ़ जिला कारागार भेजा गया है। जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार कानपुर देहात, जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा को जिला कारागार मैनपुरी से गाजीपुर, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को जिला जेल कानपुर देहात से जिला जेल गौतमबुद्ध नगर, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को जिला जेल गौतमबुद्ध नगर से जेल मऊ, जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा को जिला जेल उरई से मुजफ्फरनगर, जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को जिला जेल मुजफ्फरनगर से वाराणसी, जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया को जिला जेल रामपुर से आगरा, जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र को जिला जेल आगरा से अयोध्या, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को जिला जेल अयोध्या से मथुरा, जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को जिला जेल बुलंदशहर से गोरखपुर तथा जेल अधीक्षक अवनीश गौतम को जिला जेल मऊ से रायबरेली भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)