गैंगेस्टर में वांछित 10 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल 
बलिया। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में चल रहे अपराध उन्मूलन के क्रम में हल्दी थाना पुलिस ने गैंगेस्टर में वांछित 10 हजार इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वांछित के विरूद्व उक्त थाने में मु0सं0-150/20 यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 2/3 (1) पंजीकृत है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि थानाध्यक्ष हल्दी आर के सिंह थाना में दर्ज मु0सं0- 48/21 यूपी गैंगेस्टर की धारा 2/3 (1) से सम्बन्धित वांछित राजदेव राय पुत्र स्व0 योगेन्द्रनाथ राय निवासी हास नगर को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर दविश देने पहुंचे थे। इस दौरान उसके घर वालों ने जानकारी दी कि उक्त आरोपी न्यायालय में हाजिर हो चुका है। पुलिस द्वारा जब इसकी तस्दीक की गई तो सूचना सही निकली। थानाध्यक्ष जब वहां से वापस लौट रहे कि इसी दौरान मुखबीर द्वारा यह सूचना मिली की 10 इजार का इनामिया घोषित वांछित मो0 सलाम पुत्र मुज्जफर हसन निवासी बरहेता थाना महिनबारा जिला सीतामढी बिहार हल्दी चौराहे पर मौजूद है तथा वहां से किसी वाहन से कहीं निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना पर सीताकुण्ड ढाले पर मौजूद थानाध्यक्ष मय हमराही उक्त स्थान पर जा पुहुंचे। पुलिस को देखते ही उक्त वांछित वहां से बैरिया रोड की तरफ से खिसकने की कोशिश की परन्तु कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में मुखबिर की सूचना सही पाई गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)