आजमगढ़: अनियंत्रित बाइक से गिरी मासूम की ट्रक से कुचलकर मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर चौराहे पर गुरुवार की सुबह लगभग 7.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परी अपने मामा की बाइक से मां व भाई के साथ अपने घर जा रही थी।
तरवा थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी सरोज अपने भाई राजीव कुमार की बाइक से बेटा हिमांशु (आठ) वर्ष पुत्री परी (पांच) को लेकर बुधवार को अपने ननद की बिटिया की शादी में शामिल होने के लिए मेहनाजपुर गई थीं। रात में हंसी-खुशी शादी में पूरा परिवार शामिल रहा। सुबह विदाई के बाद अपने भाई के साथ बच्चों को लेकर सरोज घर जा रही थी। परमानपुर चौराहे से लालगंज की तरफ मुड़ते समय सामने से आ रहे ट्रक से हल्की टक्कर हुई। जिससे बाइक से गिरकर बेटी परी ट्रक के चक्के के नीचे चली गई और घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से सभी स्तब्ध हो गए। स्थानीय बाजार के लोगों ने बताया कि सड़क के एक तरफ आटो खड़ा था। सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए बाइक सवार बीच से निकल रहे थे कि हल्का धक्का लगने से एक तरफ बाइक गिर गई और बालिका ट्रक की चपेट में आ गई। गिट्टी लदे ट्रक को चालक मौके पर छोड़कर छिप गया। चालक सहित ट्रक को पुलिस थाने ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परी दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन मुस्कान 10 वर्ष, भाई हिमांशु आठ वर्ष हैं। परी के पिता अरुणाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते हैं। परी की मां सरोज देवी का करुण क्रंदन सुनकर लोगों की आंखें भर आईं। वह कह रहीं थीं कि यदि हम शादी में नहीं गए होते तो इस तरह की दुर्घटना नहीं होती। अपने आप को कोस रहीं थीं। आसपास जुटीं महिलाएं समझाने का प्रयास कर रही थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)