आजमगढ़: गुनाह छिपाने के लिए जलाए गए अवैध शराब के सुबूत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जहरीली शराब प्रकरण में सरकारी मशीनरी मामले को जितना दबाने की कोशिश कर रही अवैध शराब के कारोबार का भांडा उतनी ही तेज से फूटता जा रहा है। गुरुवार तड़के मित्तूपुर गांव से दूर सिवान में अवैध शराब के रैपर, ढक्कन इत्यादि अधजले स्थिति में बरामद हुए है। भनक लगी तो पवई पुलिस व ग्रामीण एक साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने जली सामग्रियों को छोड़ कुछ ठोस सबूत बनने वाले बिना जले रैपर, ढक्कर इत्यादि सामान अपने साथ ले गई। जहरीली शराब से हो रही मौतों के मामले में पहले दिन से ही प्रशासन द्वारा पर्दा डालने से लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आबकारी विभाग ने तो सच्चाई स्वीकारते हुए एक इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया है। 
गुुरुवार की सुबह जहरीली शराब कांड में अपने बेटे पप्पू को खो चुके सीताराम पहुंचे तो बड़ी संख्या में अवैध शराब के जले रैपर, ढक्कर, प्लास्टिक की बोतलें देखकर सन्न रह गए। उन्होंने गांव में सूचना दी तो ग्रामीणों संग पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीण कुछ समझते उससे पूर्व पुलिस वाले आग की भेंट न चढ़ पाने वाली सामग्री अपने साथ उठा ले गए। जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद बढ़ने के कारण प्रशासन के दबाने के बावजूद रोजाना कुछ न कुछ सच्चाई सामने आ रही है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)