आज़मगढ़: पूर्व सांसद ने लगाया प्रशासन पर आरोप

Youth India Times
By -
0

प्रशासन की जानकारी में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

जहरीली शराब से मौत मामलों को छुपा रहा प्रशासन

मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दे सरकार

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के मित्तूपुर बाजार में जहरीली शराब पीकर 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन इसे छुपा रहा है। यह उसकी लापरवाही ही नतीजा है कि इतने लोगों की जान गई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जानी चाहिए। यह बात पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कही।

उन्होंने कहा कि कहा कि मित्तूपुर बाजार में काफी दिनों से खुलेआम अवैध शराब कारोबार प्रशासन की जानकारी में चल रहा है। इसीलिए कुछ अफसर जहरीली शराब से हुई मौतों को झुठलाने में लगे हैं। जानकारी मिली है कि वहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जिला प्रशासन का जहरीली शराब से मौत की बात से इंकार करना अनुचित है। इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अगर सब कुछ ठीक तो पुलिस ने मीडियाकर्मियों का मोबाइल और कैमरा छीनने का निंदनीय काम क्यों किया। प्रदेश सरकार से मांग है कि वह प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दे और दोषियों सख्त सजा दिलाए। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आद्या प्रसाद सिंह ने इसके लिए पवई थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मित्तूपुर को जिम्मेदार ठहराते हुए न्यायिक जांच कराने की मांग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)