आजमगढ़: आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार कर रहा पूर्व सैनिक

Youth India Times
By -
0

देश सेवा के बाद अब युवाओं को प्रेरित कर रहा पूर्व सैनिक माधव
खुद का व्यवसाय कर दे रहे कई लोगों को रोजगार 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। 18 वर्षों तक देश की सीमा पर अपनी सेवा देने के बाद कई उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण पत्र लिए घर लौटे पूर्व सैनिक ने आत्म निर्भर भारत बनाने का जो सपना देखा अब उसे साकार करने में जुट गया है इसका सफल परिणाम देखना है तो आपको जनपद के रानी की सराय विकासखंड क्षेत्र के मैं रामपुर गांव पहुंचना होगा खुद का व्यवसाय करने की ठान चुके पूर्व सैनिक ने अपने दम पर सूकर पालन का व्यवसाय शुरू किया और अब उनके फार्म हाउस में दर्जनों युवाओं को रोजगार मिला है साथ ही वह जनपद के तमाम युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं रानी की सराय विकासखंड क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन ग्रामसभा अंतर्गत मैं रामपुर गांव की रहने वाली 41 वर्षीय माधव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय शिव वचन राम स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 2001 में थल सेना के बंगाल इंजीनियर यूनिट में नियुक्त हुए देश और विदेश में अपनी सेवा केबल पर कई सामानों से सम्मानित हो चुके माधव प्रसाद वर्ष 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद घर चले आए पैतृक गांव आते ही उन्हें मिले कई नौकरियों के ऑफर छोटे लगे और उन्होंने खुद का व्यवसाय करने की ठान लिया 2 वर्ष पूर्व उन्होंने सूकर पालन व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण लेने के बाद गांव में स्थित अपनी भूमि पर फार्म हाउस की न्यूज डाली और 2 वर्षों में ही उनका फार्म हाउस जनपद ही नहीं पूर्वांचल मैं अपनी पहचान बना चुका है उनकी फार्म हाउस पर जानवरों के रखरखाव और उनके खानपान की सुदृढ़ व्यवस्था देख हर कोई उनकी प्रशंसा में जुट जाता है व्यवसाय के संबंध में पूर्व सैनिक माधव प्रसाद बताते हैं कि खुद की कमाई का धन लगाते हुए हमने 10 जोड़ें सू करो से अपने व्यवसाय की शुरुआत की हर सुविधाओं से सुसज्जित इस फार्म हाउस को तैयार करने तथा जानवरों की खरीद व उनके रखरखाव में आने वाले खर्च के बारे में उन्होंने बताया कि रू0 500000 से इस आमदनी वाले व्यवसाय की शुरुआत अच्छी तरीके से की जा सकती है इसके लिए सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो सपना हमने देखा है उसके लिए हमने निर्णय लिया है कि इस व्यवसाय से जुड़ने के लिए जो भी युवा इच्छुक हो वह हमसे उचित सलाह लेने के लिए कभी भी मिल सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)