आजमगढ़: मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

Youth India Times
By -
0

-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। मरीज का इलाज कराने आए परिजनों ने 100 सैया अस्पताल में की तोड़फोड़ की कोशिश। अतरौलिया में 100 सैया राजकीय चिकित्सालय कोबिड एल टू अस्पताल बनाया गया है। जिसमें कुल 92 बेड कोरोना मरीज के लिए रखे गए है। जिसमे 20 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट के एवं शेष सामान्य मरीजो के लिए है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजन वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में 19 बेड जो ऑक्सीजन सपोर्ट के हैं इस पर कोबिड मरीज मौजूद हैं। 24 घंटा मरीजों के आने का कार्यक्रम जारी है। विषम परिस्थितियों में भी हम लोग हौसला नहीं छोड़ रहे हैं। हमारे कई चिकित्सक कोरोना पाजिटिव भी हुए थे। उन्होंने बताया कि कुल 6 डॉक्टर तीन शिफ्ट के लिए एक स्टाफ नर्स 2 वार्ड बॉय एक-एक शिफ्ट के लिए ड्यूटी पर लगाए गए हैं। अस्पताल में मैन पावर कम होने के चलते बहुत ही परेशानी हो रही है, क्योंकि मरीज लेकर आने वाला हर तीमारदार अपने स्तर से व्यवस्था चाह रहा है जो संभव नहीं है कि दिया जा सके। क्योंकि हर समय मरीज आ रहे हैं और परिस्थितियों के हिसाब से उनका एडमिशन किया जा रहा है। आज सुबह 4.00 बजे कुछ लोग बुढ़नपुर की तरफ से एक मरीज लेकर आए और जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कराने की बात करने लगे मौके पर तैनात डॉक्टर द्वारा कोरोना जांच कराने की बात और स्थिति गंभीर होने की स्थिति में उनको जिला चिकित्सालय पर रेफर करने की बात बताई गई तो परिजन आग बबूला हो गए और गेट के बाहर रखी हुई, कुर्सियां एवं गमले तोड़ डालें। उन्होंने बताया कि अस्पताल के 1-2 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं फिर भी अगर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था हो जाए तो हम लोगों को काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अस्पताल कर्मचारियों के सहयोग की अपील की जिससे हर बीमार को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)