आजमगढ़: न्यायालय में हुई मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी

Youth India Times
By -
0

श्यामबाबू पासी समेत छह लोग वीसी के माध्यम से न्यायालय में हुए हाजिर
अपराधी अनुज कन्नौजिया की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला‘
आजमगढ़। वर्चस्व को लेकर तरवां थाना क्षेत्र में लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में आरोपित पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी मंगलवार को जनपद न्यायालय में हुई। इस दौरान मुख्तार गैंग से जुड़े प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद आधा दर्जन अपराधियों की भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। वहीं इस मामले में फरार चल रहे अपराधी अनुज कन्नौजिया की संपत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय से धारा 42 के तहत नोटिस जारी की गई।
गौरतलब है कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा फद्दूपुर गांव के पास लगभग 7 वर्ष पूर्व ठेकेदारी के धंधे में वर्चस्व को लेकर सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हुए थे। पुलिस विवेचना में मुख्तार अंसारी गैंग का नाम प्रकाश में आया। मामले में कुल 11 लोगों को आरोपित किया गया था। जिनमें 10 आरोपी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद हैं। जबकि मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया फरार चल रहा है। ऐसी दशा में बीते 15 मार्च को आरोपी अनुज के खिलाफ गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी किया गया। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रवीश खत्री के न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस दौरान बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी, बुलंदशहर जेल में बंद मुख्तार गैंग का शार्प शूटर श्यामबाबू पासी, गाजीपुर जेल में बंद राजन पासी तथा आजमगढ़ जेल में बंद राजेंद्र पासी, अभिषेक मिश्र व उमेश सिंह की वर्चुअल पेशी हुई। विद्वान न्यायाधीश ने इस मामले में अग्रिम सुनवाई के लिए एक माह का समय दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)