आजमगढ़: मातम में बदली जीत की खुशियां, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत

Youth India Times
By -
0

अजमतगढ़ विकासखंड के बनौरा मैनाथपट्टी गांव से चुने गए थे रामानंद यादव
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जानलेवा वायरस कोरोना के कहर से जूझ रहे जनपद में 2 दिनों के भीतर दो नवनिर्वाचित प्रधानों की असामयिक मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है। गुरुवार को वाराणसी में उपचाराधीन अजमतगढ़ ब्लॉक के बनौरा मैनाथपट्टी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान की मौत हो गई। इस घटना से गांव में जीत की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मृत प्रधान के समर्थक गहरे सदमे में हैं।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व ठेकमा ब्लाक के बरदह ग्रामसभा के युवा प्रधान की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी। अभी इस बात की चर्चा थमी भी नहीं की गुरुवार को अजमतगढ़ विकासखंड क्षेत्र के बनौरा मैनाथपट्टी गांव से चुने गए रामानंद यादव उर्फ लाला यादव की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान इस ग्रामसभा से नामांकन कर चुके प्रत्याशी की असमय मौत हो गई थी। जिसके चलते पंचायत चुनाव को टालना पड़ा। बीते 29 अप्रैल को ग्राम सभा में प्रधान पद हेतु चुनाव संपन्न हो रहा था, इसी दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव अचानक चक्कर आने से मतदान केंद्र पर ही गिर पड़े। उपचार के लिए उन्हें वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन ग्राम प्रधान ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। इस चुनाव में दिवंगत ग्राम प्रधान ने अपने प्रतिद्वंदी को 170 मतों से हराया था। उनके निधन की सूचना पाकर प्रधान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। दिवंगत प्रधान की पत्नी अनीता व पुत्र पंकज एवं अंगद का रो- रोकर बुरा हाल है। मृत प्रधान के दो बेटियों की शादी हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)