आजमगढ़ : आक्सीजन गैस सिलेण्डर वितरण हेतु अधिकारी किये गए नियुक्त

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 संकमित गंभीर मरीजों के प्रयोगार्थ आक्सीजन सिलेण्डरों की री - फिलिंग / आपूर्ति सेण्टर आरडी सन्स प्राइवेट लिमिटेड , एकरामपुर , आजमगढ़ से संचालित हो रही है । सहायक आयुक्त ( औषधि ) , आजमगढ़ मोबाइल नम्बर 9456887100, को इस कार्य के कुशल संचालन हेतु तैनात किया गया हैl इस केन्द्र पर निर्बाध आपूर्ति एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए प्रेम कुमार राय , तहसीलदार ( न्यायिक ) सदर 700792187 को प्रातः 07.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक तथा शैलेन्द्र चन्द्र सिंह , नायब तहसीलदार निजामाबाद को दोपहर 02.00 से रात्रि 10.00 बजे तक तैनात किया गया हैl
उक्त के अतिरिक्त होप आईसोलेशन मरीजों को आवश्यकतानुसार आक्सीजन गैस सिलेण्डर के सुचारू ढंग से वितरण हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय , जाफरपुर , आजमगढ़ को चयनित किया गया है , जहाँ पर प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक जय प्रकाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी पल्हनी 9759549341 तथा पवन कुमार तहसीलदार न्यायिक सगड़ी 7880753744, दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक क्षमा शंकर पांडे खंड शिक्षा अधिकारी सठियांव 8299576386 तथा हिसामुल्हक फरीदी नायब तहसीलदार सदर 9453120991, की ड्यूटी लगाई गई हैl
उन्होंने कहा कि आक्सीजन गैस का सिलेण्डर छोटे वाहन के माध्यम से आरडी सन्स प्राइवेट लिमिटेड , एकरामपुर से उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर लाया जायेगा । वाहन की व्यवस्था सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) . आजमगढ़ द्वारा की जायेगी । दोनों स्थलों पर वाहन में आक्सीजन सिलेण्डर लोडिंग एण्ड अनलोडिंग हेतु संग्रह अनुसेवकों की ड्यूटी तहसीलदार सदर द्वारा अपने स्तर से लगायी जायेगी । भरे एवं खाली आक्सीजन गैस सिलेण्डर के कक्षों में रखने की व्यवस्था दिनेश सिंह(9415837989), प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर द्वारा की जायेगी । आक्सीजन सिलेण्डर की मांग करने वाले व्यक्ति का आधारकार्ड संख्या , मोबाइल नम्बर एवं पूरा पता रजिस्टर में उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा अंकित किया जायेगा । रजिस्टर आदि की व्यवस्था तहसीलदार सदर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी । आक्सीजन गैस सिलेण्डर का मूल्य प्रति सिलेण्डर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित किया जाय । आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने हेतु लगाये गये मजिस्ट्रेट / अधिकारी यह सुनिष्चित करेंग कि जिस व्यक्ति को सिलेण्डर दिया जा रहा है , उसके परिवार के सदस्य का वास्तविक रूप से आक्सीजन सिलेण्डर की आवष्यकता है या नहीं , इसका सत्यापन सम्यक रूप से किया जायगा जैसे कि आधारकार्ड , परिवार के अन्य सदस्यों से दूरभाकि वार्ता या मरीज द्वारा उपलब्ध करायी गयी चिकित्सक का कोई अभिलेख । संदिग्ध पाये जाने पर आशा या संबंधित लेखपाल से भी सत्यापन किया जा सकता है । छोटे आक्सीजन गैस सिलेण्डर को वितरण में प्राथमिकता दी जायगी । खाली सिलेण्डर के लाने पर ही भरा हुआ आक्सीजन गैस सिलण्डर उपलब्ध कराया जायेगा । उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर एवं आरडी सन्स प्राइवेट लिमिटेड , एकरामपुर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। औषधि निरीक्षक दैनिक रूप से वितरण/सुरक्षा का प्रबंधन नियमित रूप से करेगें । सहायक आयुक्त औषधि आरडी सन्स प्राइवेट लिमिटेड , एकरामपुर , आजमगढ से एलएमओ की आपूर्ति उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर तक करने हेतु नियमित रूप से समन्वय स्थापित करेंगें ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)