आजमगढ़: वरिष्ठ उप सम्पादक संदीप सौरभ सिंह के पिता विजय प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन से दी प्रेस क्लब मर्माहत

Youth India Times
By -
0

संगठन के साथियों की तरफ से शोक संवेदना प्रकट कर दी गई श्रद्धाजंलि 
आजमगढ़। वरिष्ठ उप सम्पादक संदीप सौरभ सिंह के पिता विजय प्रताप सिंह के आकस्मिक निधन से दी प्रेस क्लब मर्माहत है। संगठन के साथियों की तरफ से शोक संवेदना प्रकट करते हुए दी प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन व सचिव रविप्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन के संरक्षक व वरिष्ठ उपसम्पादक संदीप सौरभ के 65 वर्षीय पिता विजय प्रताप सिंह को दस दिन पूर्व सांस लेने में आ रही दिक्कतों के चलते शहर के ही एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था लेकिन मंगलवार की रात्रि अचानक उनका निधन हो गया। दुख की इस घड़ी में दी प्रेस क्लब के सभी साथी अपने संरक्षक श्री सिंह के साथ है। कोविड-19 के गाइडलाइन के नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ है। बताते चले कि मंगलवार की रात्रि में हुए निधन के बाद बुधवार की सुबह पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए संयुक्त रूप से पदाधिकारीगण ने कहा कि स्व0 विजय प्रताप सिंह शुरू से ही मानवीय और सामाजिक मूल्यों के उत्थान को लेकर अपना शत प्रतिशत देते रहे है और इन्हीं की प्रेरणा से उनके पुत्र आज सामाजिक हितों को लेकर समाजसेवा कर रहे है। ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी व बेहद मिलनसार स्व विजय प्रताप सिंह का निधन समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस दौरान एसके सत्येन व रविप्रकाश सिंह ने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण का एक मात्र बचाव जागरूकता है। प्रत्येक आमजन मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखकर अपना व अपने परिवार को संक्रमण से दूर रख सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस वैश्विक आपदा में पत्रकार हितों को लेकर संगठन सदैव अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि संगठन के सदस्यों का वैक्सीन लगाने हेतु जिला प्रशासन से वार्ता चल रही है शीध्र ही वैक्सीन लगाने की तिथि जारी कर दी जायेगी। इसके साथ ही पदाधिकारीद्वय ने कहा कि अगर कोरोना कर्फ्यू में शासन द्वारा छूट दी जायेगी तो शीध्र ही एक शोकसभा का आयोजन कर मर्माहत पत्रकार साथियों द्वारा श्रद्धाजंलि देने का कार्य किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)