आजमगढ़: कोरोना ने ली 7 और की जान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 04 मई। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण ने फिर सात लोगों की जान ले ली। मरने वालों में चार आजमगढ़, एक गाजीपुर, एक मऊ तथा एक बलिया का निवासी रहा है। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जहानागंज की 55 वर्षीय शशि कला को 3 मई दिन सोमवार की शाम 5.15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात 8.35 पर मौत हो गई। रानी की सराय क्षेत्र के 65 वर्षीय पवन कुमार गुप्ता को 3 मई दिन सोमवार की रात 12.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के 2 घंटे के पश्चात रात 2.00 बजे उनकी मौत हो गई। जीयनपुर की 36 वर्षीय रागिनी को 3 मई दिन सोमवार अपराह्न बाद 2.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात 9.15 बजे मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर निवासी 59 वर्षीय मनोज सिंह को 3 मई दिन सोमवार की शाम 7.40 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को पूर्वान्ह 11.15 बजे मौत हो गई। जबकि मऊ जनपद के रतनपुरा निवासी 45 वर्षीय जय श्री त्रिपाठी को 4 मई दिन मंगलवार की प्रातः 5.50 पर भर्ती किया गया। इलाज के 10 मिनट पश्चात प्रातः 6.00 बजे उनकी मौत हो गई। बलिया जनपद के 45 वर्षीय उमेश शर्मा को 1 मई की प्रातः 5.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 3 मई दिन सोमवार की प्रातः 10.30 बजे मौत हो गई। वहीं गाजीपुर जनपद के सैदपुर निवासी 80 वर्षीय सतिराम कुशवाहा को 2 मई दिन रविवार की प्रातः 10.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 3 मई दिन सोमवार की रात 11.00 बजे मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मृतकों का अंतिम संस्कार होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)