आजमगढ़: 25 बंदियों को किया गया रिहा

Youth India Times
By -
0

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की गई कार्रवाई

आजमगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आजमगढ़ मण्डल कारागार के 25 बंदियों को शनिवार को रिहा कर दिया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में मण्डल कारागार आजमगढ़ के पीठासीन अधिकारियों द्वारा जेल में आकर कोर्ट लगाकर 25 बन्दियो को रिहा होने का आदेश पारित किया गया। बंदियों में 10 महिलायें जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है और 15 पुरुष जिनकी उम्र 65 वर्ष से ऊपर बताई जा रही है। ये सभी बंदी सजायाफ्ता है। जेल से रिहा करने के बाद पुलिस की गाड़ियों से इनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)