आजमगढ़: 24 घंटे में कोरोना ने ली 17 की जान

Youth India Times
By -
0

12 आजमगढ़, 2 मऊ, 1 बलिया, 1 गोरखपुर, 1 अंबेडकर नगर निवासी

आजमगढ़। चक्रपानपुर कोरोना संक्रमण ने फेज- टू में मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीते 24 घंटों के दौरान कुल 17 लोगों की जान ले ली। एक दिन में हुई इतनी मौत से पूरा जनपद थर्रा गया है ।मरने वालों में 12 आजमगढ़, दो मऊ, एक बलिया, एक गोरखपुर तथा एक अंबेडकर नगर का निवासी रहा है। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सिधारी के 62 वर्षीय बलिराम राजभर को मंगलवार चार मई की दोपहर 1.30 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान उसी शाम 6.40 पर मौत हो गई। दीदारगंज क्षेत्र के 60 वर्षीय राम केर को तीन मई सोमवार की रात 12.45 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान चार मई दिन मंगलवार की शाम 4.20 पर मौत हो गई। सिधारी के ही 82 वर्षीय बीजी तिवारी को चार मई मंगलवार की प्रातः 9.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को ही शाम 4.15 बजे उनकी मौत हो गई। सिधारी की ही 52 वर्षीय निर्मला को तीन मई की रात 1.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान चार मई मंगलवार की शाम 4.20 पर मौत हो गई। महाराजगंज के 61 वर्षीय रामनवल को रविवार दो मई की शाम 3.15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान चार मई दिन मंगलवार की रात 9.30 बजे मौत हो गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय अखिलेश राय को तीन मई की रात 11.15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की प्रातः 10.25 पर मौत हो गई। जहानागंज के 50 वर्षीय ठाकुर देव यादव को 28 अप्रैल की रात 12.15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात 1.30 बजे मौत हो गई। रानी की सराय की 40 वर्षीय शशिकला देवी को एक मई की रात 8.15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की प्रातः 4.00 बजे मौत हो गई। सिधारी की ही 50 वर्षीय प्रमिला राय को तीन मई की प्रातः 9.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की भोर में 3.00 बजे मौत हो गई। मेहनगर के 60 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पांडेय को 4 मई दिन मंगलवार की शाम 7.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसी रात 12.40 पर उनकी मौत हो गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय शिव मूरत यादव को 5 मई बुधवार की पूर्वाह्न 11.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की ही शाम 3.25 पर मौत हो गई। शहर कोतवाली के गुरु टोला निवासी 24 वर्षीय प्रतीक अग्रवाल को 26 अप्रैल की रात 11.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की अपराह्न 1.46 पर मौत हो गई। इसी प्रकार मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद निवासी 60 वर्षीय प्रदीप तिवारी को 1 मई की शाम 3.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 4 मई मंगलवार की प्रातः 5.00 बजे मौत हो गई। मऊ जनपद के ही मोहम्मदाबाद निवासी 65 वर्षीय त्रिभुवन को 2 मई की शाम 6.20 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात 2.30 बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ बलिया जनपद के उभांव थाना निवासी 34 वर्षीय सुनीत मिश्रा को 21 अप्रैल की रात 8.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 4 मई मंगलवार की रात 1.00 बजे मौत हो गई। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी 50 वर्षीय रवि जान को 4 मई मंगलवार की प्रातः 8.50 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसी शाम 5.00 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में अंबेडकर नगर जिला की 66 वर्षीय प्रभावती को 29 अप्रैल की शाम 6.00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की अपराह्न 1.50 पर मौत हो गई ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)