आजमगढ़: ऑडिटोरियम हॉल के बाहर कोरोना संक्रमित महिला की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

मऊ की रहने वाली थी महिला, प्रधानाचार्य ने दिया जांच का आदेश
आजमगढ़। कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिले के बेहतर संस्थान राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल की व्यवस्था पर गुरुवार को उस समय सवाल खड़ा हो गया जब कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय महिला की ऑडिटोरियम हाल के बाहर मौत हो गई।
उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह कैसे और कब वार्ड से बाहर निकल गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। सुबह आठ बजे ऑडिटोरियम हाल के बाहर उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस चैकी इंचार्ज मनीष कुमार उपाध्याय ने मृतका के भाई जयराम राजभर तथा अन्य परिजनों की उपस्थिति में प्रोटोकॉल के तहत एंबुलेंस से शव को दाह संस्कार के लिए शहर के राजघाट स्थित श्मशान घाट पर भेज दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके गुप्ता ने बताया कि मऊ जनपद के सरायलखंसी क्षेत्र की महिला को 20 अप्रैल की रात आठ बजे मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला देर रात मेडिसिन वार्ड से मृतकों का शव निकालते समय बाहर आकर ऑडिटोरियम हॉल के बाहर बैठ गई होगी। प्रधानाचार्य डॉ. आरपी शर्मा ने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके गुप्ता तथा नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर वह कैसे वार्ड के बाहर आई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)