आजमगढ़: छत पर सोए व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। कोतवाली के अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में मकान बनाकर रह रहे सब्जी विक्रेता प्रमोद चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान उम्र 50 वर्ष की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक की पत्नी अनीता व बेटे दिलीप पर हत्या का आरोप लगाकर भतीजे अश्वनी ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं आरोपी बेटे के कोतवाली पहुंचकर सरेंडर की सूचना है। 
बता दें कि प्रमोद चौहान 50 वर्ष पुत्र स्व वीरेंद्र चौहान जीयनपुर कोतवाली के महावत गढ़ के मूल निवासी थे। अजमतगढ़ कस्बा के महादेव नगर वार्ड नंबर 2 में अपना मकान बना कर रहते थे। इनकी अपनी सब्जी की व कपड़े की दुकान है, इसके अलावा कटरा भी बना रखा है। मृतक की पत्नी अनीता देवी का कहना है कि वे रात में 10.30 बजे तक नीचे खाना खा करके आए। हमेशा छत पर ही सोते थे और सीढ़ी का दरवाजा ऊपर से ही बंद कर लेते थे। बीती रात भी उन्होंने ऐसा ही किया, दरवाजा बंद कर लिए थे अन्य परिजन नीचे सो रहे थे। जबकि अगल-बगल वालों का कहना है कि पति पत्नी में कभी पटती नहीं थी। प्रमोद की अच्छी खासी प्रॉपर्टी होने और शराब के आदी होने के चलते प्रतिदिन विवाद की स्थिति रहती थी, इसीलिए पत्नी मायके ही रहती थी। पिछले चार-पांच दिन पहले वह घर आई थी। मृतक प्रमोद का एक साथी मूचू निषाद ही था जिससे वह अपने हर दुख सुख बांटता था। शुक्रवार की शाम को मुचू निषाद को मां और बेटे दोनों मिलकर मारपीटा और धमकी दिये कि इनके साथ कभी मत दिखना। शुक्रवार की रात में ही अनीता और दिलीप ने मिलकर के प्रमोद की पिटाई किया था। प्रमोद चौहान हमेशा अपने को मारे जाने की आशंका व्यक्त करता था। कहता था कि अगर मुचू हमारे साथ नहीं रहेगा तो लोग हम को मार डालेंगे। सीओ सगड़ी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)