आजमगढ़: चुनावी रंजिशः दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, कई जख्मी

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के परशुपुर गांव में सोमवार की शाम पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जहानागंज क्षेत्र के परशुपुर गांव में बने मतदान केंद्र पर सोमवार की दोपहर फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में तीखी नोकझोंक हो गई। समय रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाल लिया। शाम करीब 4 बजे एक प्रत्याशी का भाई मतदान केंद्र के समीप स्थित अपने नलकूप की ओर गया था। इसी बीच वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेर कर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। घायल के शोर मचाने पर उसके पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष से ज्ञानप्रताप (40) पुत्र जगदीश विश्वकर्मा व नीरज (32) पुत्र रामजन्म विश्वकर्मा घायल हुए तो दूसरे पक्ष के अमठा गोपालपुर निवासी मनोज (32) व संजय (27) पुत्रगण फागू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने मनोज व संजय की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाप्रभारी जहानागंज संदीप यादव का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते मारपीट की सूचना मिली है लेकिन अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)