मुठभेड़ में इनामी डकैत वीरेन्द्र सिंह गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

वाराणसी में देर रात गोरखपुर और देवरिया का 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
रिपोर्ट - अशोक जायसवाल
बलिया। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में गोरखपुर व देवरिया का 50 हजार का इनामी डकैत वीरेंद्र सिंह घायल हो गया। वाराणसी के रामनगर स्थित लंका मैदान में मंगलवार की देर रात हुए मुठभेड़ के बाद उसे आनन फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर होने के बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के छिबही निवासी वीरेंद्र सिंह ईंट-भट्ठों पर डकैती के मामले में गोरखपुर और देवरिया जिले से वांछित था। पांच फरवरी को गोरखपुर के गगहा थाना के सकरी ईंट-भट्ठे पर डकैती के आरोप में 25 हजार का इनामिया वांछित जिले के सुखपुरा थाना के केसरुआ गांव निवासी छोटक उर्फ ठुड़ी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
इनामी बदमाश वीरेंद्र अपने गिरोह का सरगना छोटक को बताता है। मंगलवार की रात लगभग 1रू30 बजे पुलिस व एसटीएफ की वाराणसी इकाई को यह सूचना मिली कि इनामी बदमाश वीरेंद्र रामनगर के लंका मैदान की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने जब उसकी घेरेबंदी की तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में वीरेंद्र के दाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान उसके साथ एक और बदमाश था जो अंधेरे का फायदा उठाकर वहां भाग निकला। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है कि वीरेंद्र गोरखपुर और देवरिया जिले का वांछित बदमाश है तथा उसने गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया के साथ ही अन्य जिलों में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)