आजमगढ़: कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों मतदाता सूची से बाहर

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। गांव की सरकार चुनने में सोमवार को काफी संख्या में लोग अपनी सहभागिता दर्ज नहीं करा सके। उनमें मतदान करने का उफान भर रहा उत्साह उस समय ठंडा पड़ गया, जब बूथ पर जाने पर जानकारी हुई की सूची में उनका नाम ही नहीं है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। मतादाता सूची में से लोगों के नाम गायब होने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक माह पूर्व विकास खंड पल्हनी के जाफरपुर गांव की मतदाता सूची में उनका और उनकी पत्नी बिन्नी सिंह का नाम था, लेकिन संशोधित सूची जब जारी हुई तो उसमें नाम नहीं रहा, जिससे वे और उनकी पत्नी मतदान नहीं कर सकीं। उन्होंने बताया कि उनका पैतृक गांव विकास खंड तहबरपुर की ग्राम पंचायत खलीफतपुर में है। सोचा की हो सकता है कि एक स्थान के कारण वहां की सूची में नाम होगा, लेकिन वहां की भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं था। यहां तक कि उनके दो भाइयों का नाम भी गायब रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)