आजमगढ़: समर्थक के घर कागजों के मिलान का वीडियो हुआ वायरल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पंचायत चुनाव बीतने के दूसरे दिन मंगलवार की शाम वायरल हुई वीडियो ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी। बुधवार को रंजीत पट्टी के सभी प्रत्याशी मोहम्मदपुर चौराहे पर विरोध करने के लिए जुटने लगे। इसकी भनक लगी तो थानाध्यक्ष गंभीरपुर ज्ञानू प्रिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। वहां प्रत्याशियों की बातें सुनने के बाद उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रत्न सिंह को जानकारी दी।
आधा घंटा के अंदर उप जिलाधिकारी भी मोहम्मदपुर चौराहे पर पहुंच गए और प्रत्याशियों की बातें सुनी। सभी प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थक के घर बैठकर कागज तैयार कर मत पेटिका बदली गई। उपजिलाधिकारी ने वीडियो देखने के बाद बताया कि वीडियो में पेटिका बदलने की कोई सीन नहीं दिखाई दे रही है। फिर भी अगर ऐसा कुछ होने की पुष्टि होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि काउंटिग के दिन पूरी निगरानी के साथ सभी लोगों के सामने पेटिका खोली जाएगी। अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई गई तो जो उचित होगा उसे किया जाएगा। इस मौके पर अरविद सेठ, शमशाद, बबलू यादव, जितेंद्र मद्धेशिया, रविद्र मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)