आज़मगढ़ : कोरोना से भयभीत लोगों के संकटमोचक बने गुलाब

Youth India Times
By -
0

पंचायत सफाई कर्मियों की शहर में दिखी दरियादिली
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना से भयभीत लोगों के लिए पंचायत सफाईकर्मी गुलाब चौरसिया व सीपी यादव की जोड़ी संकटमोचक बनी हुई है। ग्राम पंचायत में सफाई व सैनिटाइजर छिड़काव अभियान के बाद नगर क्षेत्र का रहने वाला कोई भी पीड़ित व्यक्ति इन्हें याद करता है तो बेझिझक सफाईकर्मियों की यह जोड़ी अपना काम बखूबी निपटा कर उन स्थानों के लिए निकल पड़ती है, जहां लोगों को उनकी जरूरत महसूस होती है। बुधवार को शहर के मातबरगंज मोहल्ले में सर्राफा व्यवसायी नंदलाल सेठ की मौत के बाद भयभीत लोगों ने सुबह सफाईकर्मी गुलाब चौरसिया का फोन नंबर पता कर उनसे सैनिटाइजर के लिए गुहार लगाई। अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी कर रहे गुलाब ने फोन रिसीव किया और काम निपटाने के बाद अपने सहयोगी सीपी यादव के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए कंधे पर सैनिटाइजर मशीन के साथ पहुंचे सफाई कर्मी को देख लोगों को यही एहसास हुआ कि मानो उन्हें कोरोना से निजात मिल गई। कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों के बारे में जानकारी लेने के बाद गुलाब और सीपी की यह जोड़ी उन हर घरों में दवाओं का छिड़काव किया, यहां लोगों ने इसकी जरूरत महसूस किया। इन पंचायत सफाईकर्मियों का छिड़काव कार्य देख क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों ने इस कार्य के प्रति उनका आभार जताया और ईश्वर से उनके सलामती की दुआ मांगी। इस संबंध में जब इन दोनों कर्मचारियों से दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुन वहां मौजूद सभी चौंक पड़े। इन कर्मचारियों का यह जवाब की विभाग से हमें जितना मिलता है वह नाकाफी है। इसके बाद जरूरतमंदों के लिए हम अपने खर्च से दबाव का छिड़काव करते हैं। यह शब्द सुनने वाले सभी लोगों को झकझोर गया। छिड़काव कार्य निपटाने के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए निकले इन कर्मयोद्धाओं के प्रति सभी के मुंह से बरबस निकल पड़ा सीपी एवं गुलाब आप दोनों की सुगंध सदा हम लोगों के दिलों में अपनी खुशबू बिखेरती रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)