आजमगढ़: सिख धर्मगुरुओं की तपोस्थली पर जुटेंगे अनुयाई

Youth India Times
By -
0

तीन दिवसीय सालाना गुरमत समागम की तैयारी जोरों पर 
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिख समाज के पथ प्रदर्शक श्री गुरु नानकदेव जी एवं गुरु तेगबहादुर जी तपोस्थली के लिए विख्यात जिले के निजामाबाद स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सलाना गुरुमत समागम शुक्रवार से शुरु हो रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारी में प्रदेश प्रदेश के सिख धर्म अनुयायी पूरे मनोयोग से जुट गए हैं। ऐतिहासिक गुरुद्वारे की साज-सज्जा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। आयोजन स्थल पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए टेंट आदि की व्यवस्था अपने अंतिम दौर में है। इस संबंध में गुरुद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः अखंड पाठ साहिब से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दूसरे दिन शनिवार को सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं रात्रि बेला में रैन सभाई कीर्तन सेवक जत्थे में वाराणसी से आए लोग अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को संपूर्णता श्री अखंड पाठ साहिब जी एवं कीर्तन दरबार के साथ ही कार्यक्रम संपन्न होगा। तत्पश्चात गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और प्रदेश के तमाम सिख धर्म अनुयायियों का जत्था आना शुरू हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)