आजमगढ़: कोतवाली में भाजपा ने करवाया उपद्रव-प्रवीण

Youth India Times
By -
0

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की प्रशासन को चुनौती किसी तरह का वीडियो फुटेज प्रशासन उपलब्ध करा दे ले लूंगा राजनीति से सन्यास
आजमगढ़ 08 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि मैं दिनांक 4 अप्रैल को जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठकर पंचायत चुनाव कमेटी के प्रत्याशियों के चयन पर विचार कर रहा था उस वक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दो सचिव जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित थे उसी समय कई पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने फोन पर बताया शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ पुलिस ने सीओ सिटी एवं उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में मास्क के नाम पर मारा-पीटा और कोतवाली उठा लाये। मैं भी कोतवाली पहुंचा जहां पर कई दलों के नेता मौजूद थे। बीजेपी के कई नेता वहां थे उनके साथ बीजेपी के जिला प्रचारक अधिकारियों के साथ कानाफूसी कर रहे थे। मैं वहां पीड़ित से एवं अधिकारियों से वार्ता के बाद कांग्रेस कार्यालय वापस आ गया। बाद में पता चला कि वहां पर बीजेपी के लोगों द्वारा कुछ उपद्रव किया गया, जिसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक के संज्ञान में है। प्रशासन को चुनौती देता हूं यदि किसी तरह का वीडियो फुटेज प्रशासन उपलब्ध कराता है उसमें मेरे द्वारा कोई गैरकानूनी कार्य किया गया हो तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। अध्यक्ष बनने के बाद 15 महीने से मैं प्रशासन की कार्यशैली देख रहा हूं। लगातार लाठी गोली फर्जी एफआईआर के दम पर जनता की आवाज को दबाने का कार्य चल रहा है। मेरे नेतृत्व में आजमगढ़ कांग्रेस ने हर पीड़ित की लड़ाई लड़ने का काम किया है। बैंक मित्रों के साथ लूट और हत्या का मामला रहा हो या मासूम के संग बलात्कार, तिहरे हत्याकांड का मामला रहा हो या सूरज जैसे प्रतिष्ठित व्यवसाई की पुलिस द्वारा सड़क पर पिटाई का मामला रहा हो या व्यापारियों, किसानों, गुमटी, ठेला, खोमचा और फुटपाथ पर दुकानदारों के प्रताड़ना का मामला रहा हो या सीएए एनआरसी आंदोलन के समय महिलाओं के साथ बर्बर लाठीचार्ज का मामला रहा हो। कांग्रेस हमेशा पीड़ित के साथ खड़ी रही है। जहां पीड़ित रहेंगे वहां प्रवीण उनके साथ खड़े मिलेंगे। छात्र राजनीति से लेकर आज तक मेरा संघर्षों का इतिहास रहा है। मैं जिला प्रशासन को चुनौती देता हूं कि फर्जी एफआईआर के दम पर पीड़ितों की सहायता करने से प्रशासन हमें कत्तई रोक नहीं सकता। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा ने हमारे पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के लिए बीजेपी के नेताओं के इशारे पर इस तरह का कृत्य किया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी, सुमन कुमार सिंह, बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, मुन्नू यादव, रविकांत त्रिपाठी, जगदम्बिका चतुर्वेदी, राना खातून, राजाराम यादव, साबिहा अंसारी, अमर बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)