हिंदुओं ने छुआ नहीं, मुस्लिम युवकों ने दिया हिन्दू की लाश को कंधा, किया अंतिम संस्कार

Youth India Times
By -
0


रहीमाबाद। अभी पंचायत चुनाव की बेला में जरा सी किसी की बीमारी पर लोग एक दूसरे को देखने पहुंच जाते थे। लेकिन वोट पड़ते ही प्रत्याशियों ने भी मुंह फेर लिया है। बीमारी तो दूर की बात है किसी के निधन की खबर सुनने के बाद भी नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला रहीमाबाद के तरौना गांव में देखने को मिला।
रहीमाबाद के तरौना गांव निवासी रामस्वरूप (65) की की चौराहे पर शादी बारात के सामान की दुकान है। मंगलवार को रामस्वरूप की तबीयत बिगड़ गई। सवेरे बेटा हंसराज उन्हें वायरल फीवर की वजह से अस्पताल लेकर जाने लगा। इसी दौरान बुजुर्ग ने बेटे की बाहों में ही दम तोड़ दिया। कल तक एक एक वोट की खातिर प्रत्याशी घर घर जाकर खुशामद कर रहे थे। वही प्रत्याशी मंगलवार रामस्वरूप की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। कोई पास नहीं आया।
अपनों ने भी मुंह फेर लिया। चार लोगों का कंधा भी जब नसीब नहीं हुआ तो गांव के मुस्लिम युवक नौशाद अली, शमशाद अली आगे आए। रामस्वरूप को नहला कर कफन पहनाया और अपने कंधों पर करीब आधा किलोमीटर तक शमशान लेकर गए और अंतिम क्रिया तक वहीं डटे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)