आजमगढ़ : मतदान केंद्रों पर उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियां

Youth India Times
By -
0

बूथों पर उमड़ा मतदाताओं का रेला

-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद में सोमवार को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का अनुपालन करने के जो निर्देश दिए गए हैं, उसकी धज्जियां उड़ती नजर आई। मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़ देख यही कहा जा सकता है कि लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बेखौफ हैं। तभी तो मुंह पर मास्क लगाए मतदाता 2 गज की दूरी का अनुपालन करते नजर नहीं आए। मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें इस बात की साक्षी बनती नजर आ रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन के आला अधिकारी जगह-जगह बूथों पर निरीक्षण करने के दौरान लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को कोविड-19 का अनुपालन करने की अपील करते देखे गए, लेकिन इसका असर मतदाताओं पर देखने को नहीं मिला। कई जगह पुलिस को लाठियां भांजकर मतदान केंद्रों के पास जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अति उत्साह में देखा गया। मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने आए लोगों के लिए मास्क लगाना जरूरी है। साथ ही बूथों पर मौजूद मतदानकर्मियों द्वारा मतदाताओं को सैनिटाइज भी किया जा रहा है लेकिन मतदानकर्मियों का यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। इसके चलते कतार में खड़े हुए लोगों को काफी समय लग रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)