चित्रकार शिविर में आजमगढ़ के भूपेंद्र अस्थाना हुए सम्मानित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 6 अप्रैल।  राज्य ललित कला अकादमी ( सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश ) एवं दुर्गा कला केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हुए तीन दिवसीय चित्रकार शिविर का समापन समारोह में बिंद्राबाज़ार जनपद आजमगढ़ के युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना को स्व लीलावती देवी शुक्ल राष्ट्रीय कला एवं विज्ञान सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिविर के शुभारंभ एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथियों में बृजेश पाठक ( कैबिनेट मंत्री विधायी न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा उत्तर प्रदेश ) एवं श्री शिव प्रताप शुक्ला ( सांसद, सचेतक राज्यसभा सदस्य ), राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीता राम कश्यप , उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र, दुर्गा कला केंद्र के डॉ मृदुल शुक्ल (पर्यावरण विद), कार्यक्रम सचिव राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। 

ज्ञातव्य हो कि यह चित्रकार शिविर दिनांक 4 से 6 अप्रैल 2021 तक राज्य ललित कला अकादमी के दीर्घा आयोजित किया गया। इस शिविर में 24 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। सभी चित्रकारों ने एक एक कलाकृतियों का निर्माण किया। 
भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने पर्यावरण शीर्षक को अपनी शैली व अपने विचारों को पेन इंक के माध्यम से पेपर पर कलाकृति का निर्माण किया। भूपेंद्र अस्थाना पिछले 10 वर्षों से कला के क्षेत्र में स्वतंत्र चित्रकार , कला लेखन व कला संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश निगम, आर एस शाक्या, मोहम्मद शकील, राजीव मिश्रा, उमेश सक्सेना , कुमुद सिंह, सारिका बाला मिश्रा , पायल त्रिपाठी सहित कई कलाकारों ने कलाकृतियों का अवलोकन किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)