आजमगढ़: अब मुर्दे भी करेंगे पंचायत चुनाव में ड्यूटी

Youth India Times
By -
0



पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने को लेकर भारी अनियमितता आई सामने, कोरोना संक्रमित भी शामिल

आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर करीब 30 हजार कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। यहाँ तक कि छूटे लोगों का बुधवार को भी प्रशिक्षण हुआ। वहीं विकास भवन में चुनाव ड्यूटी कटवाने को लेकर लोग जबरदस्त चक्कर लगा रहे हैं। करीब 200 से 250 लोगों का आवेदन प्रतिदिन मिल रहा है जिसे एनआईसी भेजा जा रहा है। बुधवार को भी खास ड्यूटी कटवाने को लाइन लगी रही। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव ड्यूटी कटवाने को गंभीर बीमार लोगों के लिए विकास भवन में ही मेडिकल टीम जांच कर निर्णय ले रही थी लेकिन बुधवार को प्रशिक्षण अवधि खत्म होने के बाद भी लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ आना जारी था जिन्हें लौटा दिया गया। इसके अलावा कुछ लोग अपनी पत्नी का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर पहुँच गए, जिस पर हडकंप मच गया। रिपोर्ट लेकर आने वाले अपनी रिपोर्ट नहीं लाये थे जिसपर कर्मी सहम गए और ऐसे लोगों को तुरंत बाहर जाने को कहा गया। एक और दिलचस्प मामला है कि फौजदार राम निवासी पलिया गौंसपुर आजमगढ़ श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुंदरपुर बिलरियागंज आजमगढ़ में परिचारक के पद पर तैनात थे। जनवरी में आकस्मिक निधन हो गया। पत्रवाली डीआईओएस ऑफिस में जमा है। यहाँ तक कि पुत्र के मृतक आश्रित की पत्रावली भी विभाग में है लेकिन फिर भी स्व फौजदार की ड्यूटी लग गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)