आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज ने खड़े किए हाथ, मरीजो की इंट्री बंद

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। कोरोना के गंभीर हो रहे मरीजों के इलाज का रास्ता भी अब बंद हो चुका है। सिर्फ मेडिकल कालेज में गंभीर रोगी भर्ती किए जा रहे है और वहां भी अब नए मरीजों को भर्ती करने से अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए। इसके पीछे कारण आक्सीजन की किल्लत बतायी जा रही है। पहले से अस्पताल में भर्ती मरीजों के जीवन की रक्षा के चलते नए मरीजों को भर्ती न लिए जाने की बात अस्पताल प्रशासन कह रहा है। इस बार कोरोना का संक्रमण पिछली बार की अपेक्षा कई गुना अधिक है। इसके बाद भी शासन व स्वास्थ्य महकमे ने इलाज की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के बजाए कम कर दिया है। गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था मात्र राजकीय मेडिकल कालेज पर है। पिछली बार यहां तीन सौ से अधिक मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था थी लेकिन इस बार मात्र दो सौ की ही व्यवस्था है। वर्तमान में वहां 190-95 मरीज भर्ती है। सभी गंभीर है और आक्सीजन, वेंटिलेटर आदि पर चल रहे है। आक्सीजन की भारी किल्लत मेडिकल कालेज में गई है। प्रतिदिन सात से आठ सौ सिलेंडर की यहां खफत है और उसके सापेक्ष बृहस्पतिवार से मात्र पांच सौ सिलेंडर ही उपलब्ध हो पा रहा है। जिसके चलते मेडिकल कालेज प्रशासन ने अब नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जितनी हमारी क्षमता है, उतने मरीज हम अस्पताल में भर्ती कर चुके है और हमारी पहली प्रथमिकता इन भर्ती मरीजों की जान बचाने की है। ऐसे में नए मरीज अब भर्ती नहीं किए जा रहे है। किसी मरीज के डिस्चार्ज होने अथवा मौत होने पर यदि कोई बेड रिक्त हो रहा है तो उस पर ही हम नए मरीजों को भर्ती दे रहे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)