आजमगढ़: मोबाइल पर बहस करने के बाद दुपट्टे से लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। भीलमपट्टी गांव निवासी एक विवाहिता ने सोमवार रात दुपट्टे के सहारे चुल्ले से फंदा लगा कर जान दे दी। घटना के समय वह अपनी जेठानी की पुत्री के साथ सोई थी। रात में बच्ची की आंख खुली तो चाची को फंदे में लटकता देख वह चीख पड़ी। उसके बाद घरवाले जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सुल्तानपुर जिले के दोषपुर निवासी रामनयन पांडेय ने अपनी भतीजी पूजा (23) का विवाह डेढ़ साल पूर्व अहरौला थाना क्षेत्र के भीलमपट्टी गांव निवासी मनोज पांडेय पुत्र जगदंबा पांडेय के साथ किया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद मनोज कमाने के लिए विदेश चला गया। सोमवार रात पूजा जेठानी की छह साल की बेटी के साथ अपने कमरे में सोई थी। वह मोबाइल पर किसी से बात की थी। व्हाट्सएप पर किसी से उसकी कहासुनी व गालीगलौज भी हुई। इसके बाद उसने दुपट्टे से छत के चुल्ले से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। देर रात साथ सो रही बच्ची की आंख खुली तो चाची को फंदे से लटकता देख उसकी चीख निकल गई।
बच्ची की चीख सुन कर परिवार के लोग भी कमरे में पहुंचे तो पूजा को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व उसके मायके वालों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जांच के लिए मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। मोबाइल चैट में उसकी किसी से कहासुनी की बात सामने आ रही है। वहीं घटना की जानकारी पर मृतका के चाचा रामनयन पांडेय व अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए लेकिन किसी ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। एसओ श्री प्रकाश ने बताया कि तहरीर मिलने व पीएम के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)