पूरा उत्तर प्रदेश महामारी की चपेट में, राज्यपाल ने की घोषणा

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश को कोविडा-19 महामारी की चपेट में घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार की रात इस बारे में आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत उ.प्र.लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा-3 के तहत दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने घोषणा की है कि पूरा उ.प्र.राज्य कोविड-19 से प्रभावित है। यह आदेश 30 जून या अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1230 नए मामले आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के 918 मामले सामने आए थे। कोरोना के 9,848 सक्रिय मामलों में से 6,269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 67,443 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,47,98,213 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 273 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 5,98,535 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों, जिला चिकित्सालयों में कोविड संक्रमित व्यक्तियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है और कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच स्वयं जाकर कराने पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा और यदि घर जाकर सैम्पल लिया जायेगा तो 900 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)