पीसीएस 2020 में बेटियों ने लहराया परचम, 476 बने अफसर

Youth India Times
By -
0


प्रयागराज। UPPSC PCS 2020 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम सोमवार शाम घोषित कर दिया। कुल 24 प्रकार के 487 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से 476 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। खास बात यह रही कि पीसीएस 2020 की मेरिट में बेटियां छाई रहीं। 
टॉप-3 में पहले और दूसरे स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा तो टॉप-10 में पांच ने स्थान बनाया है। पहले स्थान पर पंजाब की संचिता और दूसरे पर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित हैं। तीसरे स्थान पर हरियाणा के मोहित रावत हैं। टॉप 10 में प्रयागराज के एकमात्र अभ्यर्थी करछना के ललित मिश्र को छठवां स्थान मिला है।
सचिव जगदीश के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी की 11 रिक्तियां सुयोग्य अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गई हैं। 20 मार्च को घोषित पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा के परिणाम में 845 अभ्यर्थी सफल थे। साक्षात्कार एक से 8 अप्रैल तक लिया गया, जिसमें 43 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट और सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।
सचिव के अनुसार अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख प्रोविजनल शब्द लिखा है वे निर्धारित समय में वांछित अभिलेख प्रस्तुत कर दें अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। परिणाम से संबंधित प्राप्तांक एवं श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। 
इस संबंध में आरटीआई के तहत आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)