योगी कैबिनेट में फैसला: फ्री में होगा 18 साल से ऊपर का कोविड टीकाकरण

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगने वाली वैक्सीन यूपी में मुफ्त लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की भर्ती प्रक्रिया सरल होगी, जिससे उन्हें जल्द ही चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। महाराष्ट्र और नई दिल्ली से यूपी आ रहे प्रवासियों को को घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था वाले सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में आ रहे सभी प्रवासियों की जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर होम क्वारंटीन भी किया जाएगा। यूपी सरकार ने प्रवासियों के इलाज की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिलों के प्रभारी मंत्री को दी है।
इससे पहले सीएम योगी पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सार्वजनिक स्थान कोई थूकता हुआ पाया गया तो उससे 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही योगी सरकार ने महामारी अधिनियम 2020 में आठवां संशोधन करके जुर्माने की राशि बढ़ाई है। कोरोना महामारी अधिनियम 2020 में नए संशोधन के तहत अब बिना मुंह ढंके घर से निकले तो जुर्माना लगाया जाएगा। बिना मास्क या गमछा लगाए घर से निकलने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। यही गलती दोबारा दोहराने पर जुर्माने की राशि 10 गुना तक अदा करनी पड़ेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)