आजमगढ़: सराफा कारोबारी विवाद मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित चार नामजद व 150 अज्ञात पर मुकदमा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सराफा कारोबारी से विवाद के बाद मचे बवाल मामले में पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह समेत चार नामजद एवं 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों पर पुलिस ने जानलेवा हमला समेत 16 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है। नामजद लोगों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के अलावा एनएसयूआइ के छात्र नेता शिवम दूबे एवं दो पत्रकारों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस अब अज्ञात लोगों के नाम सीसीटीवी फुटेज को देखकर ही करेगी। मुकदमें में बवाल के पीछे पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को मूल वजह समझा है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहाकि व्यापारी के साथ मारपीट की घटना होने की जानकारी पर कोतवाली पहुंचा था। वहां दूसरे दलों के नेता भी मौजूद रहे। मैने सिर्फ अपनी बात रखी, जिसमें जानलेवा हमला कौन कहे कोई अपराध ही नहीं बनता है। भाजपा के लोग भी वहां मौजूद थे। विवाद के पूर्व ही मैं वहां से लौट भी आया था। आश्चर्य चकित हूं, पुलिसिया कार्रवाई पर, लेकिन डरा नहीं। हम त्याग करने वाले लोग हैं, भाजपा के लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)