आजमगढ़: इंटर कालेज के 11 अध्यापक मिले अनुपस्थित, प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 10 अप्रैल। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने श्रीनरोत्तम ब्रह्म इंटर कालेज सुंदरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बाद भी 11 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि तीन कार्य दिवस के अंदर स्पष्ट करें कि क्यों न सभी अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन उनसे वसूल किया जाए। अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन किस आधार पर भुगतान किया गया है। चेतावनी दी है कि 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित हों, अन्यथा वेतन वितरण अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किए जाने की संस्तुति जेडी को कर दी जाएगी।
जांच आख्या के आधार पर डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कालेज सुंदरपुर का दो जनवरी को दिन में 2.15 मिनट पर आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधानाचार्य रामजन्म दुबे उपस्थित पाए गए थे। जबकि प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, सहायक अध्यापक जय नारायण पांडेय, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, झींसा सिंह, अभ्य कुमार सिंह, अंबिका प्रसाद, रामधनी, संजय कुमार और जगदंबा प्रसाद सिंह का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर अंकित था, लेकिन मौके पर अनुपस्थित मिले। अरविद कुमार लगभग एक महीने से अधिक समय से बिना किसी प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी अध्यापक आए थे और उनसे अनुमति लेकर चले गए। विद्यालय बंद होने से पूर्व सभी अध्यापकों को घर जाने की अनुमति क्यों दी गई। यह पूछे जाने पर प्रधानाचार्य ने कोई जवाब नहीं दिया। विद्यालय का परिवेश अत्यंत अनाकर्षक पाया गया और अपेक्षित जीवंतता का पूर्णतया अभाव पाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)