आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत

Youth India Times
By -
0


Report by- Ashok jaiswal
बलिया। जिला कारागार में हत्या के आरोप में अगस्त 2016 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की बुधवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन ने कैदी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पुलिस के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा निवासी नागेंद्र सिंह (84) को हत्या के आरोप में जनपद न्यायालय, हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद से कैदी जिला कारागार में 17 अगस्त 2016 से सजा काट रहा था। सजा के दौरान वह शुगर, ब्लड प्रेशर व हृदयरोग से पीड़ित था। नौ मार्च 2021 को उसकी तबियत अचानक खराब हो गई जिससे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। बुधवार को वाराणसी में इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली। जिला कारागार के जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य के अनुसार कैदी आजीवन सजा काट रहा था तथा वह ब्लड प्रेशर, शुगर व हृदयरोग से ग्रसित था। जिसका वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)